Skip to main content

Common computer facts , कंम्‍प्यूटर से जुडे सामान्‍य तथ्‍य


                कंम्‍प्यूटर से जुडे सामान्‍य तथ्‍य 
☔Computer एक Electronic Machine है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
आधुनिक Computer का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
☔Calculator का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
भारत मे निर्मित पहला Computer सिद्धार्थ था ।
सबसे बडा Computer Network Internet है ।
भारत का प्रथम Computer बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
☔Internet का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
☔Computer मे प्रयुक्त होने वाला IC Chip सिलिकान का बना होता है ।
भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
☔Computer का मस्तिष्क C.P.U को कहते हैं ।
☔Computer अपने परिणाम को भविष्य हेतु Memory मे सुरक्षित रखता है ।
IC का पूर्ण रूप Integrated Surcit होता है ।
IBM का पूर्ण रूप Internationl Business Machine है ।
WWW का पूर्ण रूप World Wide Web है ।
LAN का पूर्ण रूप Local Area Network है ।
WAN का पूर्ण रूप Wide Area Network है ।
RAM का पूर्ण रूप Random Access Memory है ।
ROM का पूर्ण रूप Read Only Memory है ।
CD का पूर्ण रूप Compact Disc होता है ।
VDU का पूर्ण रूप Visual Display Unit है ।
HTML का पूर्ण रूप Hyper Text Markup Language है ।
HTTP का पूर्ण रूप Hyper Text Transfer Protocol है ।
ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logical Unit है ।
CPU का पूर्ण रूप Central Processing Unit है ।*
CU का पूर्ण रूप Control Unit होता है ।*
COBOL का पूर्ण रूप Common Business Oriented Language है ।*
DOS का पूर्ण रूप Disc Operating System है ।*
E MAIL का पूर्ण रूप Electronical Mail होता है ।*
FAX का पूर्ण रूप For Away Xerox होता है ।* 
  • Computer को बंद करने की प्रक्रिया को Shut Down तथा चालू करने की प्रक्रिया को Boot UP कहते है ।*
  • Monitor का अन्य नाम VDU है ।*
  • Standard Keyboard मे 101 बटन तथा 12 Function Keys होती हैं ।*
  • चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।*
  • Binary Numbers प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।*
  • Flofy Disc की Size 3.25” तथा 5.25” होती है ।*
  • Computer Network से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘Log in’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘Log Out’ कहते हैं ।*
  • Operating System मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।*
  • Computer मे Programs की सूची को Menu कहते हैं ।*
  • Modem Telephone Line पर काम करता है ।*
  • Computer के डम्प होने का कारण Virus होता है ।*
  • Computer Virus एक Descriptive Program होता है ।*
  • Computer का भौतिक बनावट Hardware कहलाता है ।*
  • Hard Disc की गति RPM. मे मापी जाती है ।*
  • IBM (International Business Machine) एक Computer Company है ।*
  • Computer का मुख्य पृष्ट Desktop कहलाता है ।*
  • Computer के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 . मे आयी ।*
  • DOS और WINDOWS एक प्रकार के Operating System हैं ।*
  • Mouse, Keyboard, Joystick, Scanner & Pen light Input Device के उदाहरण हैं ।*
  • Printer, Speaker & Monitor Output Device हैं ।*
  • Internet पर भेजा जाने वाला संदेश E-Mail कहलाता है ।*
  • उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण Source Programe द्वारा होता है ।*
  • English के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।*
  • प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।*
  • उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।*
  • उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।*
  • फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।*
  • हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।*
  • Computer तीन प्रकार के होते हैं- Digital, Analogy & Hybrid*
  • असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।*


Popular posts from this blog

Purpose of computer , कंप्यूटर का उद्देश्य

              कंप्यूटर का उद्देश्य   Purpose of computer आज के युग में कंप्यूटर का महत्व बहुत ही अधिक बढ़ गया है । जीवन के हर क्षेत्र में आज किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है ।   इसी आधार पर कंप्यूटर के उद्देश्य निम्नलिखित है - 1. कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के अकाउंट केश बुक , लेजर ,   बैलेंस शीट , सेल्स रजिस्टर , परचेज बुक तथा बैंक विवरण सहजता व शुद्धता एवं गति के साथ तैयार की जा सकती है । 2. विश्व व्यापार , आयात निर्यात की स्थित ,, भुगतान संतुलन आदि के क्षेत्र में भी कंप्यूटर बड़े उपयोगी साबित हो रहे है। 3. चिकित्सा विज्ञान में कंप्यूटर का प्रयोग औषधि निर्माण से लेकर उपचार तक की संपूर्ण प्रक्रिया में हो रहा है। 4.   इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार की सरल तथा जटिल मशीनों , छोटे बड़े यंत्रों तथा उपकरणों की उपयोगी मितव्यई तथा सरल डिजाइन सरलता से उपलब्ध हो जाती है , । 5. कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य ,   समाचारों का एक लंबी दूरी तक सुविधापूर्वक संप्रेषण करना है। 6.   मौसम विज्ञान कंप्यूटर को विविध कार्यों

Western painting पश्चिमी चित्रकला

पश्चिमी चित्रकला परिचय 27000-13000 ई . पू . में दक्षिण - पश्चिम यूरोप में गुफा कला के द्वारा तत्कालीन मानव ने अपने जीवन का चित्रण किया। अफ्रीकी कला , इस्लामिक कला , भारतीय कला , चीनी कला और जापानी कला - इन सभी का पूरा प्रभाव पश्चिमी चित्रकला पर पड़ा है। प्राचीन रोमन व ग्रीक चित्रकला प्राचीन ग्रीक संस्कृति विजुअल कला के क्षेत्र में अपने आसाधारण योगदान के लिए विख्यात है। प्राचीन ग्रीक चित्रकारी मुख्यतया अलंकृत पात्रों के रूप में मिली है। प्लिनी द एल्डर के अनुसार इन पात्रों की चित्रकारी इतनी यथार्थ थी कि पक्षी उन पर चित्रित अंगूरों को सही समझ कर खाने की कोशिश करते थे। रोमन चित्रकारी काफी हद तक ग्रीक चित्रकारी से प्रभावित थी। लेकिन रोमन चित्रकारी की कोई अपनी विशेषता नहीं है। रोमन भित्ति चित्र आज भी दक्षिणी इटली में देखे जा सकते हैं। मध्‍यकालीन शैली बाइजेंटाइन काल (330-1453 ई .) के दौरान बाइजेंटाइन कला ने रुढि़वादी ईसाई मूल्यों को व्यवहारिक या

International agricultural research institute अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान

अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान संक्षिप्त - पूरा नाम - स्थान - देश - स्थापना वर्ष - सम्बंधित फसल 1. CIP - इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर - International Potato Center - लीमा - पेरू - 1971 - आलू 2. ICARDA - इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च इन द ड्राइ एरीयाज़ - International Center for Agriculture Research in the Dry Areas - अलेप्पो - सीरिया - 1976 - गेंहू , जौ , मसूर 3. ICGEB - इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजिनियरिंग एंड बायोटेक्नोलाजी - International Centre for Genetic Engineering and Biotechnology - ट्रिएस्ते , नई दिल्ली - इटली , भारत - 1994 - आनुवंशिकता एवं जैव प्रौद्योगिकी 4. ICRISAT - इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स - International crop research for semi arid tropics - पाटनचेरू , हैदराबाद - तेलंगाना , भारत - 1972 - ज्वार , बाजरा , चना , मूंगफली , अरहर 5. IFPRI - इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इन्स्टिट्यूट - International Food Policy Research Institute - वाशिंगटन डी . सी . - अमेरिका - 1975